Ladli Laxmi Yojna
मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojna)चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से चलाई जा रही है।
क्या है लाडली लक्ष्मी योजना
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2007 में किया था। इसी योजना के तहत सरकार रजिस्ट्रेशन के बाद बेटियों को अलग-अलग किस्तों में 1 लाख 43 हजार रुपये देती है। में प्रवेश पर 2 हजार रुपये, 9वीं में प्रवेश पर 4 हजार रुपये, 11वीं और 12वीं में प्रवेश पर 6-6 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। 12वीं के बाद ग्रेजुएशन या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये दो अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं। यदि 21 वर्ष के होने के बाद किसी भी बेटी की शादी नहीं होती तो एक तय राशि बेटियों को दी जायेगी। इस योजना की सरकार ने कुछ शर्तें रखी है। आइए जानते है शर्तों के बारे में
यह भी पढ़िए: Rozgaar Mela को लेकर कांग्रेस ने किया सरकार पर वार, नया जुमला लेकर आई मोदी सरकार
क्या होगी योजना की शर्त
इन योजना के तहत कुछ शर्तों का पालन करना आवश्यक है। वहीं इन शर्तों में सबसे पहली शर्त बेटी का जन्म जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ हो, इसी के साथ दूसरी शर्त बेटी के माता पिता मध्य प्रदेश के ही मूल निवासी होने चाहिए,माता-पिता की दो या उससे कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म पर परिवार नियोजन अपनाया गया हो, माता-पिता आयकर दाता न हों,अगर प्रथम प्रसव में बेटी का जन्म 01 अप्रैल 2008 या उसके बाद हुआ है, ऐसे माता-पिता को बगैर परिवार नियोजन के लाभ मिलेगा
ऐसे करे योजना के लिए आवेदन
https://ladlilaxmi.mp.gov.in/
इस योजना का लाभ उठाना के लिए इच्छुक परिजनों को साइबर कैफे, लोक सेवा केन्द्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है। वहीं योजना में बेटी का माता या पिता के साथ फोटो देना होगा। इसी के साथ जरूरी दस्तावेज जैसे बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड भी लगेगा। मूल निवासी प्रमाण पत्र, माता या पिता का मतदाता पहचान पत्र और परिवार का राशन कार्ड में से एक दस्तावेज देना होगा। इस योजना में ऑनलाइन भर्ती के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के कर सकते है।