Rajnikanth ने तोड़ी चुप्पी
उत्तर प्रदेश में अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुपरस्टार Rajnikanth दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात कर उनके साथ अपनी फिल्म जेलर को देखा लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद ही थलाइवा को सोशल मीडिया पर हुई ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं अब रजनीकांत वापस चेन्नई पहुंच चुके है। सोशल मीडिया पर हुई ट्रॉलिंग के बाद अब रजनीकांत ने अपनी चुप्पी तोड़ इसपर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।
योगी आदित्यनाथ के छुए थे पैर
दरअसल उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद सुपरस्टार Rajnikanth ने उनके पैर छुए जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वो ट्रॉल होना शुरू हो गए उनके ट्रॉल होने की मुख्य वजह उम्र बताई जा रही है।
बता दें योगी आदित्यानाथ उम्र में रजनीकांत से छोटे है बावजूद इसके सुपरस्टार ने उनके पैर छुए जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर हुई ट्रॉलिंग कर सामना करना पड़ा लेकिन अब इस मामले में थलाइवा ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।
यह भी पढ़िए: Bihar में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा, 12 लोग हुए जख्मी, महावीरी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े दोनो पक्ष
रजनीकांत ने कही यह बात
रायनिकांत के ऐसा करने से उनके कई फंस उनसे नाराज नजर आए लेकिन अब एयरपोर्ट पर चेन्नई वापसी जाने के दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा की उन्होंने सम्मान के तौर पर ऐसा किया था’। अपनी बात में आगे कहा की योगियों या संन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है। भले ही वे मुझसे छोटे हों और मैंने वही किया है’।
10 अगस्त को हुई थी फिल्म रीलीज
आपको बता दें की फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमा घरों में रीलीज की गई थी। जिसके बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाका मचना शुरू कर दिया है। बता दें की अपनी रिलीज के 11 दिनों के अंदर ही वर्ल्ड वाइड 5 अरब रुपये तक की जबरदस्त कमाई कर ली है। इस फिल्म में फिल्म में रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, शिवराजकुमार और किशोर भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।
Follow Us On:
Twitter:https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=9oYeleE27WPVBc53gSwChA&s=09