Indian Idol 14
भारत में इंडियन आइडल (Indian Idol 14 ) को लेकर एक अलग ही क्रेज लोगों में दिखाई देता है। इस साल जल्द ही सीजन (Indian Idol 14 ) की शुरुआत होने वाली है। शो के मेकर्स ने इसकी तैयारी करना भी शुरु कर दिया है। वहीं इस बार शो में बड़े बदलाव की जानकारी सामने आई है। बता दें की Sonytv ने अपने आधिकारीक ट्विटर अकाउंट से नए प्रोमो को शेयर किया है। जिसके बाद से ही इंडियन आइडल शो के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
शो में हुआ बड़ा बदलाव
इस बार मेकर्स ने शो में बड़ा बदलाव करते हुए जज में बदलाव किए है। अब तक काफी समय से हिमेश, नेहा ककड़ और विशाल डडलानी शो को जज कर रहें थे। वहीं पिछले कुछ सीजन से हिमेश को बदल कर मश्हूर गायद जावेद अलि को लाया गया था। वहीं अब मेकर्स ने बदलाव करते हुए इस बार के शो में विशाल डडलान, कुमार सानू और श्रेया घोषाल को जज के रुप में पेश करने का निर्णय लिया है। इस बार आपको शो में इन तीनों की ही जोड़ी दिखाई देने वाली है।
यह भी पढ़िए:Mumbai Pune Expressway पर दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
जल्द होगा शो ऑन एयर
शो के ऑन एयर होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है। वहीं इन दिनों शो काफी चर्चाओं में भी नजर आ रहा है। आपको बता दें कि शो में अपनी एंट्री को लेकर श्रेया ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि “आप सभी ने इसे दिखाया और यह हो रहा है, अद्भुत @VishalDadlani और महान #KumarSanu के साथ # IndianIdol पर वापस आकर बहुत खुश हूं। असाधारण प्रतिभा को सुनने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।” भारत हमारे होश उड़ा देगा!! क्या आप तैयार हैं!”वहीं शो के ऑडिशन का आगाज हो चुका है।
यह होंगे शो के नए एंकर
मेकर्स ने इस बार बदलाव करते हुए ना सिर्फ शो के जज में बदलाव किया है। लेकिन इस बार शो को होस्ट करने के लिए मेकर्स एक नया चेहरा सामने लेकर के आएं है। इस बार का शो हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करने वाले है। पिछले कई सीजन से हमने शो में उदित नारायण के बेटे आदित्यनाराण को शो होस्ट करेत हुए देखा है। लेकिन इस बार आदित्य नहीं हुसैन कुवाजेरवाला शो को होस्ट करने वाले है।
Follow Us On:
Twitter: https://twitter.com/home