Akhilesh Yadav On Bulldozer Action
बीते दिन शुक्रवार को फतेहपुर में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बयान दिया। आपको बता दें कि उन्होने केंद्र सरकार की बुलडोजर कार्रवाही को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने पुलिस प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा हमारे पुलिस के लोग बहुत अनुशासन में रहते हैं, जो ऑर्डर होता है उस पर अमल करते हैं। साथ ही बुलडोजर कार्यवाही पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अभी बुलडोजर वाली सरकार है, हमारे पुलिस के लोग बहुत अनुशासन में रहते हैं, जो ऑर्डर होता है उस पर अमल करते हैं। अभी गरीबों के घर गिराने का ऑर्डर चल रहा है, जब हम आएंगे तो हमारा बुलडोजर 8 और 10 मंजिला इमारतों पर चलेगा।
यह भी पढ़िए: IRE vs IND T20 मैच में बुमराह की हुई शानदार वापसी
सबसे बड़ी भू-माफिया वाली सरकार है–अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं, ये भी ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते. अभी ऑर्डर मिलता है कि दो मंजिला घर बुलडोजर से गिरा दो. अभी जो ऑर्डर चलता है वो गरीबों के घर को गिराने का है और समाजवादी लोग सरकार में आ गए तो ये ही ऑर्डर मानेंगे और वही बुलडोजर होगा, इमारत दो मंजिल वाली और गरीबों वाली नहीं होगी, 8 और 10 मंजिला होगी। वहींं सरकार की इसी नीति पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि ये बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भू-माफिया वाली सरकार है.
मनीपुर हिंसा पर किया सरकार पर प्रहार
मनीपुर में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “महाभारत पढ़ी है, जहां कहीं भी महिलांओं का अपमान हुआ है उनको समय आने पर जनता ने ,जा दी है। जो लोग कमजोर और डरपोक होते हैं वहीं अन्याय करते है। और एक के बाद एक अन्याय हो रहें है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर रखते हुए उन्हने कहा कि भाजपा सरकार कहती है, कि कि 100 में से केवल 4 ही बेरोजगार है आज गांव चले जाओ किसी भी व्यक्ति को सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है। प्रदेश को और समाज को अगर कोई सुधार सकता है तो वह है समाजवादी पार्टी।
Follow us on