Bageshwar Dham– बुधवार को बागेश्वर धाम के पंडिट धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वृंदावन पहुंचे इस दौरान वृंदावन में इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज से मिले और प्रियाकांत जू मंदिर में दर्शन किए। साथ ही आपको बता दें कि एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा दावा किया है।
धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा दावा
दरअसल कल वृंदावन के लिए रवाना हुए पंडिट धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगरा की जामा मस्जिद को लेकर बड़ी बात कह डाली है। जिसके बाद से ही एक बार फिर वो सुर्खियों में नजर आ रहे है। अपनी इो बात में उनकी ओर से ये दावा किया गया है, कि आगरा की जामा मस्जिद के नीचे भगवान कृष्ण की की प्रतिमा दबी है, जिसे वह बोहत जल्द ही निकाल कर लाने वाले है।
हादसे को लेकर कही बात
बता दें कि मीडियाकर्मियों से बातचीज के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने वृंदावन में हुए बड़े हादसे के ऊपर कहा कि यहां पर भी व्यवस्था बदलनी चाहिए और काशी विश्वनाथ की तरह से विकाश कार्य हो यानी बांके बिहारी का कॉरिडोर बनना चाहिए, तभी हादसे रुक सकते हैं। इस बात को सभी जाने है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बेबाद अंदाज और मिजाज के लिए सुर्खियों में अकसर छाए रहते है।
जामा मस्जिद के नीचे कृष्ण भगवान की प्रतिमा
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जब उनसे बांके बिहारी के कॉरिडोर बनाने को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर उन्होने जवाब देते हुए कहा कि इस कॉरिडोर को जल्द बनना चाहिए. ये शिवलिंग पूजा भी उसी के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये यज्ञ भी इसलिए किया जा रहा है कि भगवान राम की तरह कृष्ण कन्हैया जल्द बाहर निकलकर आएं, जिससे सबकी आंखें खुल जाएं