Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary
देश के पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की आज पुण्यतिथि है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। और अपने ट्विटर X से लिखते हुए ,”भारत के 140 करोड़ भारतीय के साथ मिलकर मैं अतुलनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका थी।” उन्हें याद किया
द्रौपदी मुर्मू ने किए पुष्पांजलि अर्पित
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची और उन्होंने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कही बात
आपको बता दें की गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटरX ,से ट्वीट करते हुए लिखा
,”भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने सिद्धांत एवं सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के उच्चतम मानक स्थापित किये।”
उन्होंने आगे लिखा,”राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी तरफ उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत की दृढ़ता का परिचय दिया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुषों को उनकी यादों पर कोटिशः नमन।”