Independence day 2023
देश भर में 15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस बेहद धूम-धाम के साथ-साथ हर्षोल्लास के साथ मनाय जाता है। 15 अगस्त, 1947 में ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी मिली थी। यह दिन देश के लिए काफी गर्व और खुशी का दिन था। वहीं आजादी के इसी महोत्सव को हर साल 15 अगस्त के दिन देशभर में धूम के साथ मनाया जाता है। 15 अगस्त के इस मौके पर जानिएं कस्वतंत्रता दिवस के इतिहास, महत्व और कुछ रोचक तथ्यों के बारे में
15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस
साल 1929 में कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ जिसमें 26 जनवरी को बतौर स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया वहीं साल 1930 से 1947 तक इसी दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, लाहौर में जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार स्वतंत्र भारत का झंडा फहराया, इसमें लोग मिलकर हर साल स्वतंत्रता की शपथ लेते थे। बात करें कि इसी दिन की तारीख तय होने के बारें में बता दें कि ब्रिटिश संसद में इंडियन इंडिपेंडेंस बिल 4 जुलाई 1947 को पेश हुआ वहीं 18 जुलाई को बिल पास हुआ, 30 जून 1948 को आजादी देने को कहा..राजगोपालाचारी ने विरोध किया, कहा- तब तक तो सत्ता ही नहीं बचेगी तब माउंटबेटन ने खुद 15 अगस्त 1947 की तारीख को तय किया क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान ने 15 अगस्त को ही सरेंडर किया था उस समय लॉर्ड माउंटबेटन अलाइड फ़ोर्सेज़ के कमांडर थे।
इस कारण 15 अगस्त का दिन हुआ तय
भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउण्टबेटन की जिंदगी में 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास था। दरअसल 15 अगस्त, 1945 के दिन द्वितीय विश्र्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश के सामने जापानी आर्मी ने आत्मसमर्पण किया था। उस समय ब्रिटिश की सेना में लार्ड माउण्टबेटन अलाइड फोर्सेज़ में कमांडर थे। जापानी सेना के आत्मसमर्पण का पूरा श्रेय माउण्टबेटन को दिया गया था, तो माउण्टबेटन 15 अगस्त को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन मानते थे और इसलिए उन्होंने 15 अगस्त का दिन भारत की आजादी के लिए चुना