Twitter X DP Change
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर X काफी सुर्खियां में छाए रहता है। कभी ब्लू वेरिफिकेशन को लेकर तो कभी किसी ओर वजह से ट्विटर X निरंतर सुर्खियों में बने रहता है। लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह कुछ और है। 13 अगस्त रविवार से ट्विटर पर काफी अजीबो गरीब चीजें देखने को मिल रही है। बता दें कि अगर आप ट्विटर पर अपनी तस्वीर को बदलते है तो आपका ब्लू बैज आपके अकाउंट से हट जाएगा अब तक इस कड़ी में काफी लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटने की जानकारी सामने आई है। इसमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल है।
पीएम मोदी ने किया था एलान
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त, रविवार को एक अपील की थी। उन्होंनों 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘हर घर तिरंगा’ के तहत शुरू किया गया है। अब इसी अभियान के तहत कई लोगों ने घर में झंडा लगाने का तय किया था। वहीं कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के तिरंगे की फोटो लगाई है। लेकिन कई लोगों के ऐसा करने से उनके अकाउंट से ब्लू टिक को वापस ले लिया गया है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्यूं हुआ है।
इस कारण हटा ब्लू टिक
अगर आपके भी अकाउंट से ब्लू टिक अचानक हट गया तो इसके पीछे कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर जानकारी दी गई है। जिसमें उनका कहना है कि यूजर्स की तस्वीर हटने पर ब्लू टिक खुद हट जाने का नियम है। ऐसे में अगर आप भी अपने अकाउंट पर अकाउंट से तस्वीर को बदल कर किसी अन्य तस्वीर को लगाते है, तो आपके अकाउंट से भी ब्लू टिक को खुद-बा-खुद हटा लिया जाएगा। हालांकि कंपनी का ऐसा कहना है कि जल्द ही उन सभी अकाउंट को उनका ब्लू टिक वापस कर देगी, जिन्हें डीपी बदलने के बाद हटाया गया
कई यूजर्स के हटे ब्लू टिक
इस कड़ी में कई लोगों के ब्लू टिक को अकाउंट से वापस ले लिया गया था। इनमें कई बड़ी हस्तिया जैसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत समेत अन्य लोग भी शामिल है।