दिल्ली MCD स्कूलों में बच्चों की बिगड़ी तबियत
दिल्ली MCD स्कूल से 24 छात्रों के तबियत खराब होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि सभी छात्रों को स्कल से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस बीच दो बच्चों को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी थी। वहीं नारायण में रेलवे ट्रैक के पास का बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में ट्रेन की तरफ वाले हिस्से से गैस लीक होने के कारण इस हादसे की जानकारी सामने आई है। फिलहाल इस पूरे मामले में MCD मेयर ने जांच के आदेश जारी किए है।
जांच के निर्देश जारी
इस मामले में मेयर ने कहा कि कि छात्रों को अचानक से अजीब गंध आयी और मन खराब होने लगा. कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी तो तत्काल उन्हें अस्पताल लाया गया. छात्रों की बेहतर देखभाल के लिए फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्तिथी पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए डॉक्टरों की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी नजर रखने के लिए अस्पताल में ही मौजूद है।