Free Mobile Yojana
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसे लेकर के पार्टियां लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोई भी कसर नहीं छोड़ रही ऐसे में अब राजस्थान सरकार ने महिला वोटरों को आकर्षित करने का एक नया और अनूठा रास्ता निकाला है। अलग से 6% आरक्षण देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां OBC को रिझाने की कोशिश की है। वहीं आज ही के दिन सरकार की ओर से स्कीम का भी उद्धघाटन किया है।
अशोक गहलौत ने स्कीम का किया एलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक स्कीम के तहत 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटने का एलान किया है। इस योजना के तहत सरकार ने शहर के अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाए गए है। बता दें कि सरकार की ओर से ना सिर्फ मुफ्त में स्मार्टफोन बांटे जाएंगे बल्की इंटरनेट सेवा देने का एलान किया है। अब तक जयपुर में सरकार की ओर से 28 जगहों पर कैंप लगाने का कार्य किया जा चुका है। वहीं सरकार द्वारा स्मार्टफोन बाटें जाने का यह कार्य महिलाओं के साथ-साथ स्कूल में पड़ रही छात्राओं के लिए भी पेश की जा रही है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
सरकार इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत लोगों को स्मार्टफोन देने का कार्य कर रही है। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को तय राशि सरकार की ओर से दी जाएगी उसी राशि के तहत महिला स्मार्टफोन की खरीदी आसानी से कर सकती है। हालांकि सरकार द्वारा तय राशि से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन की खरीदी करने पर महिलाओं को बकाया कीमत अपनी ओर से ही देनी होगी। यानी अगर सरकार द्वारा दी गई राशि से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन की खरीदी आप करते है, तो उसकी कीमत का भुगतान आपको अपनी ही जेब से करना होगा।
इन चीजों की होगी जरुरत
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो बता दें कि आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। बता दें कि स्मार्टफोन को पाने के लिए महिलाओं को अपने पास नाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला फोन लाना होगा। इसके अलावा पढ़ाई कर रहीं छात्राएं अपने साथ स्कूल या कॉलेज का आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड लेकर आ सकती हैं वहीं विधवा महिलाओं को पीपीओ साथ लाने की जरुरत होगी। जिसके बाद आप आसानी से स्कीम के तहत स्मार्टफोन की खरीदी कर पाएंगे