Flying Kiss Controversy
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं पिछले दो दिनो से संसद में विपक्ष द्वारा आत्मविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। इस बहस में कल संसद में राहुल गांधी ने भाषण दिया। और भाषण ऐसा कि जिस पर एक अलग ही ‘बवाल’ होता हुआ नजर आ रहा है। पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप लगे। लेकिन इस बीच केंद्रिय मंत्री सृमति इरानी ने राहुल गांधी पर एक गंभीर आरोप लगा डाला है। जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में हलचल पैदा होती नजर आ रही है।
स्मृति ईरानी ने लगाया आरोप
दरअसल संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी से मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर सवाल किए उनके द्वारा दिया गया भाषण काफी शानदार रहा लेकिन यह सिलसिला तब तक ही चला जब तक राहुल गांधी का भाषण खत्म नहीं हुआ। उनके भाषण खत्म होने के बाद स्मृिती इरानी को मौका दिया गया इसी बीच उन्होने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगा डाला उनके द्वारा लगाए आरोपों में उन्होने ये बात कही,
जिसमें उन्होने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। जिनको आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह केवल एक अभद्र व्यक्ति ही हो सकता है, जो सदन में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे सकता है। ऐसे गरिमा विहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं। ये आज देश को पता चल गया। अब उनके इसी बयान को लेकर सिसायत गर्मा गई है। और लगातार कांग्रेस पार्टी पर भाजपा हमलेवार होती नजर आ रही है।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप
पिछले कुछ दिनों से विपक्ष केंद्र सरकार से मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रही है। विपक्ष का कहना है कि देश के पीएम संसद में आकर के इस मुद्दें पर चर्चा करें। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज संसद में इसी मुद्दे पर पीएम चर्चा करने वाले है। लेकिन चर्चा से पहले ही राहुल गांधी पर लगे गंभीर आरोपों का यह सिलसिला शुरु होता हुआ नजर आ रहा है। इन्हीं आरोपों के बीच कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर मुद्दा भटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस मुद्दे को दबाते हुए भाजपा सिर्फ मुद्दा भटकाने का कार्य कर रही है, और कुछ भी नहीं।