No confidence Motion
आज 9 अगस्त को आत्मविश्वास प्रस्ताव का दूसरा दिन है। वहीं आज संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने संसद में जमकर भाषण दिया इस दौरान उन्होने कई मुद्दों पर जिक्र करते हुए सरकार को निशाने पर घेरा है। संसद में राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या के बारें में बात कही जिसे लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि राहुल के इस बयान पर केंद्रिय मंत्री समृती ईरानी ने भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
आप हिंदुस्तान नहीं- स्मृती ईरानी
राहुल गांधी के बयान के प्रतिरुप में स्मृति ईरानी ने कहा कि आप हिंदुस्तान नहीं हैं, भारत मेरिट पर भरोसा करता है, वंशवाद पर नहीं। वहीं भारत मां की हत्य पर उन्होने कहा कि भारत मां की हत्या की बात और कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही। जो भारत की हत्या की बात पर कांग्रेस पार्टी ने ताली पीटी है विपक्षी सदस्यों ने। यहां आज हिंदुस्तानी होने के नाते कहती हूं कि मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है, मेरे देश का अंग है। मैं इनसे पूछती हूं, इन्हीं के गठबंधन के एक सदस्य बैठे हैं, जो तमिलनाडु में कहते हैं कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत। क्या भारत केवल उत्तर भारत है, अगर दम है तो अपने सहयोगी को मुंहतोड़ जवाब दें।
संसद में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी
इस समय संसद में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति के मुद्दे का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया है। अपने इस बयान में उन्होने आगे कहा कि राजस्थान में राजस्थान में महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। भीलवाड़ा इसका ताजा उदाहरण है। लड़की के साथ बलात्कार किया गया, उसके शरीर को काट दिया गया और कुछ हिस्सों को भट्टी में फेंक दिया गया। यह सब 14 साल की लड़की के साथ हुआ। पश्चिम बंगाल में भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन उस पर कुछ नहीं कहा गया।’