कंपनी लाई नई इलेक्ट्रिक कार
कार सेगमेंट में लोगों की पसंद अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा होती नजर आ रही है। फिर वो चाहे कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनो मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनो का चलन और पसंद दोनो ही बड़ गया है। इस कड़ी पर काम करते हुए कंपनियों ने भी अपनी कमर कसते हुए शानदार इलेक्ट्रिक वाहनो को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की है।
Mahindra THAR EV launching in india
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में जल्द ही महिंद्रा (Mahindra) अपनी सबसे अधिक डिमांडिंग कारों में से एक कार का ईवी वर्जन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी इस कार पर से 15 अगस्त को पर्दा उठा सकती है। फिलहाल आगामी कार का टीजर कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। आज हम आपसे इसी कार को लेकर के जानकारी साझा करने आए है।
महिंद्रा थार ईवी की कीमत
आगामी कार को लेकर कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कीमत का जिक्र फिलहाल नहीं किया है। लेकिन जल्द ही कीमत पर से भी कंपनी पर्दा उठा सकती है। वहीं बात की जाए इसके पेट्रोल वर्जन के कीमत की तो बता दें कि कंपनी ने इसे मार्केट में 10.54 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरुआती कीमत में पेश किया है। कार की अधिक डिमांड के साथ-साथ कंपनी ने लोगों की पसंद का भी ख्याल रखा है। जिसे देखते हुए कंपनी ने इस शानदार कार को मार्केट में लॉन्च करने का तय किया है।
Mahindra THAR EV specifications in hindi
कार में पेश होने वाली खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि 4 व्हील ड्राइव,18-इंच के अलॉय व्हील जैसे ऑप्शन्स के साथ-साथ होल्ड, हिल कंट्रोल, 1497 cc से 2184 cc तक इंजन जैसे ऑप्शन्स से लैस होने वाली है।कार में पेश होने वाली खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि 4 व्हील ड्राइव,18-इंच के अलॉय व्हील जैसे ऑप्शन्स के साथ-साथ होल्ड, हिल कंट्रोल, 1497 cc से 2184 cc तक इंजन जैसे ऑप्शन्स से लैस होने वाली है।