MP Election 2023
मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से सियासत भरा माहौल डगमगाया हुआ है। पिछले कुछ समय से भाजपा पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इस फैसले से कांग्रेस नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पार्टी जॉइन करने का खुल्ला न्योता भेज डाला है।
शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस में आना चाहे तो आ सकते है
बता दे की कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस में प्रवेश करने के ऊपर बड़ी बात कही है। उनका कहना है की शिवराज सिंह चौहान भी कांग्रेस में आना चाहें तो आ सकते हैं, मगर एक शर्त है और वह है स्थानीय नेताओं की सहमति और मंजूरी होना जरूरी है।
भाजपा के कई नेता को दिलाई सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी में आए नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सदस्यता दिलाई वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे जब BJP के और भी नेताओं के दल बदलने की बात कही गई तो तो उन्होंने कहा, ”मैं चाहूं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं, लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए.”
वहीं अपनी इसी बयान में आगे कमलनाथ सिंह ने कहा की प्रदेश में महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है, मुझे यात्रा के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, आने वाले महीनों में और कई तरह के खुलासे होंगे.” उन्होंने आगे कहा, शिवराज सिंह चौहान के जनता को प्रलोभन देने से कुछ नहीं होने वाला, जनता तय कर चुकी है कि यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।