OMG 2 Trailer Review
फिल्म OMG गोड ने लोगों के दिलों में शानदार छाप छोडी थी। सुपर-डुपर हिट फिल्म ने लोगों के दिलों में अलग ही क्रेज पैदा किया था। ऐसे में अगर आपको भी ये फिल्म खूब पसंद आई थी, और इसी के साथ अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन है तो आपको यह जानकर काफी खुशी होगी कि इस OMG 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ऐसे में अगर अभी तक आपने ट्रेलर को नहीं देखा है, तो किस बात का इंतजार है जल्दी जाइए और ट्रेलर को देख कर उसका लुत्फ उठाइए
‘रख विश्वास क्यूंकि शिव है तेरे पास‘
आप सभी ने पिछली फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ परेश रावल की शानदार एक्टिंग का लुत्फ उठाया था। लेकिन इस बार कहानी के साथ फिल्म निर्माताओं ने किरदारों में भी बदलाव किया है। यानी इस बार अक्षय कुमार के साथ आपको पकंज त्रिपाठी फिल्म मे अपनी शानदार एक्टिंग के साथ नजर आने वाले है। ट्रेलर में दिख रही इन दोनो की जोड़ी ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए है।
कुछ ऐसा होगा ट्रेलर
OMG 2 के इस शानदार ट्रेलर में ‘शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी’ जैसे शानदार डायलॉग शामिल होने वाले है। ट्रेलर में दिख रहे अक्षय कुमार का शिव अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दूसरी ओर पंकज त्रिपाठी फिल्म में भक्त बने शरण मुदगल के किरदार में हैं। वहीं ना सिर्फ ट्रेलर में ये दोनो दिग्गज अभिनेता दिखाई दे रहे है। बल्की वकील का किरदार निभाते हुए यामी गौतम भी कमाल की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है। साथ ही ट्रेलर को देख कर इस बात का अंदाजा काफी आसानी से लगाया जा सकता है कि फिल्म में एजूकेशन सिस्टम पर सवाल उठाए जा रहे है।
ऐसे हुई ट्रेलर की शुरुआत
फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में शिव जी का अक्स दिखाई देता है। और फिर एक आवाज सुनाई देती है कि नंदी मेरे भक्त पर विपदा आने वाली है किसी ऐसे शिवगण को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके। यहां से ट्रेलर की शुरुआत होकर कोर्ट रुम का सीन दिखाया जाता है। जहां कांति शरण मुदगल के नाम को बुलाया जाता है। कोर्ट में मौजूद जज सवाल पूछते है कि आखिर आरोपी और फरियादी कौन है? सके बाद पंकज त्रिपाठी अपना हाथ उठाते हैं. ट्रेलर में पंकज यानी कांति शरण मुदगल भगवान की आस्था में लीन और अपनी दुनिया में व्यस्त दिखते हैं. उसकी जिंदगी में उसका परिवार और भगवान शिव की अराधना सर्वोपरि हैं।
अगले सीन की बात की जाए तोह ट्रेलर में अगले सीन में पंकज त्रिपाठी के बेटे एक ऐसी घटना घटती है कि जिस से वह कोर्ट में एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े करने पर मजबूर हो जाता है। अपनी मुश्किल घड़ी में पकंज त्रिपाठी शिव जी से मदद मांगते हुए नजर आते है। उसकी पुकार सुन अक्षय कुमार शिव जी का किरदार निभाते हुए पंकज त्रिपाठी की मदद करते हुए नजर आते है। यानी कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है। अगर आप भी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे है, तो आपको 11 अगस्त तक का इंतजार करना होगा