Imran Khan Arrest
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर मुसिबतों में घिरते हुए नजर आ रहे है। इमरान खान को तोशाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। शनीवार को इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने यह फैसला लिया है। इमरान खान पर लगे आरोपों को सही ठहरा दिया गया है। इस आधार पर कोर्ट की ओर से इमरान खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने इमरान खान के ऊपर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना भी निर्धारित किया है। लाहौर से इमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
5 साल तक नहीं लड़ पाएंगे
कोर्ट द्वारा सुनाई गई इस सजा के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएंगे वहीं कोर्ट ने अपने इस फैसले में सुनाया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने बेइमानी दिखाई है। इमरान को भ्रष्टाचार के इस मामले में लंबे समय से सुनवाई का सामना कर रहे थे। वहीं अब इस फैसले के बाद से उनके राजनीतिक करियर में मुश्किलें पैदा होते नजर आ रही है। जल्द ही पाकिस्तान में चुनाव होने जा रहे है, ऐसे में इमरान को इस बात का विश्वास था कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी को जीत हासिल हो सकती है। लेकिन चुनाव पहले गिरफ्तारी हो जाना उनका करियर को खत्म होने का कारण बनता हुआ दिखाई दे रहा है।