Amazon Sale:
अगर आप एक नया एयरपोड्स खरीदी करने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए कम कीमत में शानदार Airpods खरीदी करने का मौका लेकर के आए है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजन पर शानदार डील ग्राहक को ऑफर की जा रही है। इसी डील के तहत 14,900 रुपये वाला शानदार Airpod ग्राहक को 10,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। आइए विस्तार से इस शानदार डील के बारें में जानते है।
AirPods 2nd price in hindi
आमतौर पर इस पोड्स को आप सभी 14,900 रुपये में खरीदी कर सकते है। लेकिन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल को आयोजित किया गया है। इसी सेल के तहत आप सभी इस Airpods को मात्र 8,999 रुपय में खरीदी कर सकते है। वहीं इस कीमत में भी कंपनी की ओर से ग्राहक को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे है। यानी ग्राहक ICICI बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये तक की छूट पा सकते है। जिसके बाद इसकी कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी इस कीमत में ग्राहक को प्रीमियम Airpods खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।
Apple Airpod 2nd Gen specifications in hindi
इस एयरपोड्स में काफी सारी खूबियां ग्राहक को मिलने वाली है। बैकग्राउंड नॉइज को दूर करने के लिए एक ऐंप्लिफायर कंपनी की ओर से पेश किया गया है। इसी के साथ हाई डायनैमिक रेंज ऐंप्लिफायर बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ क्लियर ऑडियो प्रदान करने में सक्षम है। इन बड्स से यूजर्स को सिरी का एक्सेस भी मिलने वाला है।अडैप्टिव इक्वलाइजर से लैस है जो यूजर्स के कान में खुद एडजस्ट होने में सक्षम होगा अगर आप भी इसे खरीदी करने की सोच रहे है तो इस सेल से खरीदी करने पर आपको बोहत लाभ मिल सकता है।