मश्हूर सूपरस्टार गोविंदा आजकल काफी सुर्खियों में नजर आ रहे है। बता दें कि हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद गोविंदा काफी विवादों में फसते हुए नजर आ रहे है। वहीं इसके पीछे का कारण आपको बता दें कि उनके ट्विटर अकाउंट से हिंसा को लेकर ट्वीट किया गया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया की इस दुनिया में उनके ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है।
वीडियो में कही गोविंदा ने ये बात
वहीं इस बवाल के बाद दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने पोस्ट के बारें में जानकारी देते हुए अपनी प्रतिक्रिया को साझा किया। इस संबंध में गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारीक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट को शेयर किया जिसमें उन्होने विवादित ट्विट के बारें में जानकारी दी और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। वह कभी भी असंवेदनशील कमेंट्स नहीं करेंगे। इसी के साथ उन्होनें इस मामले साइबर क्राइम में शिकायत करने का भी जिक्र किया है।
अपने फैंस से गोविंदा ने करी अपील
सोशल मीडिया पर गोविंदा के अकाउंट हैक होने से काफी बवाल मच चुका था हरियाणा हिंसा पर उनके अकाउंट से की गई टिप्पणी ने उनके फैंस को काफी अचंभित और दुखी कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही गोविंदा ने अपने अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को साफ किया था। बता दें इस वीडियो में उन्होनें अपने अकाउंट से किए गए ट्वीट पर भरोसा ना करें। वह ट्वीट उनकी ओर से नहीं किया गया है। वहीं इस बात की भी जानकारी गोविंदा ने दी कि काफी समय से उन्होने अपना ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया था।