इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अहम फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि इस फैसले के तहत कोर्ट ने ASI सर्वे को मंजूरी देते हुए हरी झंडी दिखाई है। वहीं अब इस मामले में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने ज्ञानवापी मामले में दिया बयान
आपको बता दें कि इस मामले में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बयान देते हुए कहा कि चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, भगवान एक है। आप किसी मंदिर या मस्जिद में उसे भगवान के रूप में देख सकते हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद फारुख अबदुल्ला का ये बयान सामने आया है।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
कोर्ट द्वारा सुनाए गए इस फैसले से मुस्लिम पक्ष के लोगों को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि अब इस फैसले के बाद से ही अलग मोड़ सामने आ रहे है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) से साइंटिफिक सर्वे कराए जाने संबंधी वाराणसी जिला जज के फैसले को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा है कि न्याय हित में सर्वे कराया जाना उचित है। कोर्ट के फैसले के तहत ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी रहेगा।