Parineeti-Raghav Engagement: कभी लंच डेट पर साथ दिखे तो कभी आईपीएल मैच के दौरान, कई महिनो से चल रहे परीनिति और राघव की लव स्टोरी अब अन्तिम पडाव पे है। बॉलीवुड देवा परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने आज शाम दिल्ली के कपूर्थला होउस मे दोनों की जिंदगी के इस नए पड़ाव की शुरुअत होगी। सुत्रो द्वारा पता चला की राघव को सिम्पलिसिटी बहुत पसंद है वो किसी भी तरह के दिखावे से बहुत दुर रहते हैं इसके को देखते हुए राघव चड्ढा की ड्रेस की बात की जाये तो उन्होंने अपनी ड्रेस को को एक क्लासिक लूक दिया और वो भी सिम्पलिसिटी के साथ। राघव परिणीति की इंगेजमेंट के चलते उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो भी अपनी बहन परिणीति की सगाई मे आ आई हैं। सगाई मे पुरे 150 मेहमान आ रहें हैं, जिसमे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी आएंगे। शाम 5 बजे दोनो की सगाई हुई और ये सगाई सीख रिवाज़ से से हुई।