MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने में बेमौसम बारिश का दौर जारी है, कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। बता दे की शाजापुर जिले में भी बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि देखने को मिली वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, शहडोल सहित अनके स्थानों पर सुबह से तेज बारिश हुई साथ ही इंदौर, उज्जैन और आस-पास के इलाकों में सावन जैसी झड़ी लगी रही। शाजापुर के आस-पास ओले गिरने से बर्फ की सफेद चादर जमीन पर बिछ गई। शाजापुर जिले में जमकर गिरे ओले, इंदौर, उज्जैन, भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी भाेपाल। शाजापुर जिले के कई जगह ओलों के बड़े-बड़े ढेर लग गए अचानक हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में रखी फसल और प्याज जैसी फसलों को नुकसान हुआ है, गर्मी के मौसम में अचानक हुई इस ओलावृष्टि से ग्रामीण हैरान हो गए हैं । लोगों का कहना है कि अप्रैल महीने में पहली बार उन्होंने इतनी बड़ी तादाद में ओलावृष्टि देखी, बारिश के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया और तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडक छा गई। सोशल मीडिया पर जो ओलावृष्टि की तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमेंआफ देखा जा सकता है की इलाके में सड़क के दोनों ओर और खेतों में कश्मीर और दूसरे हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखाई दिया। इतना ही नहीं शाजापुर के आस-पास ओले गिरने से बर्फ की सफेद चादर जमीन पर बिछ गई और लून द्वारा इसका लुत्फ़ भी उठाया गया।