Rainbow Ring Around the Sun: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आसमान में सूरज का बेहद अद्भुत नजारा दिखा। इस खूबसूरत नज़ारे में देखने को मिला की सूरज के चारों तरफ गोलाकार इंद्रधनुष बना हुआ था। सूर्य की रोशनी तीखी होने के कारन इसे देखना आसान नहीं था लेकिन लोगों ने रंगीन सर्किल में घिरे सूरज की खूबसूरती निहारने की पूरी कोशिश की और कामयाब भी हुए और इस सुनहरे पल को लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कभौ वायरल हो रही हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, सूरज के चारों तरफ बनने वाले गोलाकार इंद्रधनुष को वॉटर हॉलो कहते हैं। वॉटर हॉलो उस समय दिखाई देता है, जब सूरज के पास बादल होते हैं. इसे रेनबो रिंग ऑफ सन (Rainbow Ring of Sun) भी कहा जाता है, जो बादल या पानी की बूंदों में बनने वाले हेक्सागोनल क्रिस्टल (Hexagonal crystal) के कारण नजर आती है। दरअसल, जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के बाहर वातारण में मौजूद क्रिस्टल से गुज़रती हैं तो सतरंगी बन जाती है। ऐसे में धरती पर मौजूद लोगों को सूरज के चारों तरफ गोलाकार सतरंगी इंद्रधनुष या रेनबो रिंग ऑफ सन दिखाई देता है. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नजारा कभी कभी देखने को मिलता है, मगर यह किसी तरह की खगोलीय घटना का हिस्सा नहीं ह। इतना ही नहीं ये भी कहा जाता है कि जब सूरज के चारों तरफ ऐसी आकृति दिखे, तो बारिश होने की संभावना होती है