Weather Forecast Live Updates: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तापमान बढ़ने लगा है। तापमान बढ़ने के कारण चिलचिलाती धुप, लू ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं यूपी के प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर समेत कई जिलों में पारा लगभग 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। बीते सप्ताह प्रयागराज में पारा 42 डिगी सेल्सियस तक दर्ज किया गया। हालांकि मूसम विभाग का कहना है की इस चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिलने वाली है और आने वाले 4-5 दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. अब तक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर सबसे गर्म रहा
बिहार में हीट वेव
IMD के मुताबिक देश के कई रासे हिस्सों में गर्मी का प्रकोप और ज़्यादा बढ़ सकता है साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हीट वेव के लिए भी अलर्ट जारी किया है बिहार के कई हिस्सों में गर्मी का परकोप देखने को मिला और अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही पटना में हीट ववा का अलर्ट जारी है और आने वाले 3 दिनों तक हीट वेव जारी रहेगा, मूसम विभाग की मने तो 22 अप्रैल के बाद हीट वेव का असर कम होने की सम्भावना है
स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है. आने वाले 48 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण तटीय कर्नाटक, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, केरल, दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण गुजरात में कही-कहीं बारिश के साथ आंधी चल सकती है. मौसम की ताजा अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ….