Punjab News: ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख, खालिस्तानी समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया। सूत्रों के मुताबिक भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी लेकिन अमृतसर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई। किरणदीप कौर के पकडे जाने के बाद एयरपोर्ट पर ही इमीग्रेशन विभाग की टीम पहुंची और अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे था और वो 11.30 पर ही एयरपोर्ट पहुंची गई थी इसके बाद अधिकारियों ने यहीं पर किरणदीप कौर को रोक लिया और पूछताछ शुरू की। किरणदीप कौर की कुछ तस्वीरें एयरपोर्ट से वायरल भी हो रही हैं
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है और पुलिस उसे जगह – जगह तलाश कर रही है। भगोड़े अमृतपाल के कई साथियों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है लेकिन वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।